उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: बाढ़ ने पुलिसकर्मियों को दी काले पानी की सजा - जापलिन गंज पुलिस चौकी में घुसा बाढ़ का पानी

यूपी के बलिया में जापलिनगंज पुलिस चौकी के बाहर फरियाद सुन पाने के लिये बेबस नजर आ रही है. दरअसल गंगा में आई बाढ़ की वजह से पुलिस चौकी के साथ ही आरक्षियों के बैरक में नाले का काला पानी भर गया है, जिससे उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बलिया की जापलिन गंज पुलिस चौकी

By

Published : Sep 26, 2019, 12:23 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: गंगा में आई बाढ़ की वजह से शहर के अधिकांश नाले भी पूरी तरीके से पानी से भर गए हैं. बाढ़ के पानी ने कई मोहल्लों के साथ ही पुलिस चौकी को भी काले पानी से भर दिया है. बलिया कोतवाली क्षेत्र के जापलिनगंज पुलिस चौकी शहर के बीचोबीच स्थित होने के बावजूद बाढ़ के पानी से पूरी तरह जलमग्न हो गई है.

बाढ़ की जद में जापलिन गंज पुलिस चौकी.

बाढ़ प्रभावित हुई पुलिस चौकी

वाराणसी में भले ही गंगा के जलस्तर में मामूली कमी दर्ज की गई हो लेकिन बलिया में अभी भी गंगा की लहरें उफान मार रही हैं. शहर के मध्य होने के बावजूद यह इलाका दूसरे क्षेत्रों की अपेक्षा निचले स्तर पर है. गंगा में आई बाढ़ की वजह से आसपास बहने वाले नाले भी ज्यादा पानी के कारण ओवरफ्लो होकर सड़कों और कॉलोनियों के साथ ही जापलिन गंज पुलिस चौकी में भी प्रवेश कर गया है. इस पुलिस चौकी में पिछले 1 हफ्ते से नाले का काला पानी जमा हुआ है जो अब दुर्गंध देने लगा है. जापलिनगंज पुलिस चौकी में नाले का पानी इस कदर प्रवेश कर गया की चौकी प्रभारी के कक्ष से लेकर आरक्षियों के बैरक तक सिर्फ कालापानी ही नजर आ रहा है. जिस कारण पुलिसकर्मी थानें से बाहर दूसरे के मकान में आश्रय लेने को मजबूर हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-सिर्फ 5 सेकेंड और गंगा में समा गया एक और पक्का मकान, देखें वीडियो

थाने के बाहर सुन रहे फरियादियों की समस्या
थाना परिसर में पानी जमा होने से यहां आने वाले फरियादी भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. लिहाजा चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी थाने के बाहर ही कुर्सी लगाकर लोगों की फरियाद सुनते हैं. बाढ़ के कारण नाले का गंदा पानी कई मोहल्लों में भी फैल गया है इस पानी की वजह से लोगों को दुकानें बंद करनी पड़ी हैं. यहां तक कि लोगों को अपने घरों में रहने पर भी काफी असुविधा हो रही है.

रोजमर्रा की जिंदगी में आई रुकावट
स्थानीय निवासी मीरा देवी ने बताया कि जलभराव के कारण हम लोगों को गंदगी के बीच से ही होकर गुजरना पड़ता है. रोजमर्रा की जिंदगी के लिए काम पर निकलना होता है. पिछले 7 दिनों से बाढ़ के पानी के कारण नाले का पानी भी धकेल कर सड़क पर आ गया है. जोकि अब गलियों में भी पहुंच गया है जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.

पिछले 7 दिनों से चौकी की यह दुर्दशा है. इसके बावजूद हम लोग चौकी परिसर के बाहर कुर्सी लगाकर फरियादियों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही बाढ़ का पानी कम होगा और यहां से भी पानी निकल जाएगा. जिस तरीके से पानी भरा है, हम लोग चौकी परिसर से बाहर दूसरे के मकान में पिछले 7 दिनों से ठहरे हुए हैं.
-मो. अबूसाद अहमद, चौकी प्रभारी जॉपलिनगंज

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details