बलिया: जिले के 4 मेधावी छात्रों ने UPSC परीक्षा में सफलता हासिल की है. चारों मेधावी छात्र अपने-अपने गांव पहुंचे, जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. जनपदवासियों ने ढोल नगाडे़, फूल माला पहनाकर जश्न मनाया. सफल होने वालों में जनाड़ी पांडेयपुर गांव के शुभम शुक्ला, शिवपुर दियर नई बस्ती की सृष्टि सिंह, हजौली गांव के किसलय सिंह सिसोदिया और सोहांव गांव के ओमप्रकाश राय ने सफलता हासिल की है.
सृष्टि सिंह का बैंड-बाजा के साथ स्वागत:बलिया में गंगा नदी के सामने स्थित शिवपुर नई बस्ती बयासी गांव में सृष्टि सिंह UPSC परीक्षा पास करने के बाद पहुंची तो दृश्य देखने लायक था. एक तरफ बाजा बज रहे थे तो दूसरी तरफ स्वागत समारोह का आयोजन हो रहा था. सृष्टि की सफलता से गांव में खुशी की लहर है. सृष्टि ने 180वीं रैंक पाई है. सृष्टि का कहना है कि कठिन परिश्रम के बाद उसे यह सफलता हासिल हुई है. इस सफलता में उसके माता-पिता का अहम योगदान है. सृष्टि ने कहा की देश की हर बेटी का शिक्षित होना जरूरी है. ऐसे में हर मां-बाप की जिम्मेदारी है कि वह बेटा और बेटी के बीच फर्क करना बंद कर दें. मुझे फक्र है कि आज से मेरे माता पिता को मेरे नाम से पहचाना जाएगा.
शुभम बोले सफल होने में चार साल लग गए:साथ ही जब शुभम शुक्ला परीक्षा उत्तीर्ण कर जनाड़ी पांडेयपुर गांव में पहुंचे तो उनके लिए स्वागत के नारे लगाए गए. शुभम शुक्ला ने कहा कि हर्ष का माहौल है. जन सैलाब देखकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. शुभम ने कहा कि मैंने काफी परिश्रम किया है. सफलता हासिल करने में मुझे साढ़े चार साल लग गए. IAS की तैयारी के लिए बारह, सोलह घंटे पढ़ने की जरूरत नहीं है. आठ घंटे भी काफी हैं. मेंटल, फिजिकल हेल्थ पर भी ध्यान देना आवश्यक है. अपने आप पर भरोसा रखें. शुभम ने कहा कि जिसके यहां सरकार की सुविधा नहीं पहुंच पाई है ऐसे हर व्यक्ति की सेवा करनी है. शुभम शुक्ला को 43वीं रैंक मिली है.