बलिया:जिले के नरही थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में एक 25 हजार का इनामी बदमाश भी शामिल है. पुलिस ने इनके पास से तीन अवैध तमंचे कारतूस और 15 हजार नकद बरामद किया है. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार. इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, एक गिरफ्तार
क्या है मामला-
- मुखबिर की सुचना पर से नरही थाना प्रभारी को सूचना मिली कि बाइक पर सवार होकर तीन लोग उजियार घाट के पास से गुजरने वाले हैं.
- जो लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.
- थाना पुलिस और स्वाट टीम ने इन लोगों को रुकने को कहा, जिस पर इन लोगों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया.
- पुलिस द्वारा घेराबंदी कर इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- गिरफ्तार बदमाशों में मऊ जनपद का शातिर अपराधी और 25 हजार का इनामी बदमाश अंकित गुप्ता भी गिरफ्तार हुआ है.
पुलिस द्वारा घेराबंदी कर इन सभी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बदमाशों में मऊ जनपद का शातिर अपराधी और 25 हजार का इनामी बदमाश अंकित गुप्ता भी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने इन सभी के पास तलाशी के दौरान तीन तमंचे और कई कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-देवेंद्रनाथ, एसपी, बलिया