बलिया:जिले के बसंतपुर क्षेत्र में जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. करीब 2 घंटे तक नाराज ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम रखा. ग्रामीणों ने बताया गया कि जलजमाव के चलते यहां 2 वर्षों से धान, गेहूं खेतों में नहीं उग पा रहा है, जिससे अपने परिवार को पालना मुश्किल हो गया है. वहीं संघर्ष के बाद भी दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हुए हैं.
बलिया: जलजमाव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में जलजमाव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मुख्य सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना पर पुलिस के साथ पहुंचे उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया.
ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत हम लोगों द्वारा विभाग के संबंधित अधिकारी से कई बार किया जा चुका है. फिर भी हम लोगों के बदहाली को देखने अब तक कोई अधिकारी नहीं आया और ना ही इस जल निकासी की व्यवस्था की गई.
ग्रामीणों ने की रोड जाम
ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम किए जाने के बाद गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी संजय कुमार यादव ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रोड को खाली कराया. वहीं एसडीएम उनकी सारी मांगे मांगने को तैयार हो गए और फसल के नुकसान को यथाशीघ्र दिलाने की बात कही है.