बलियाःजिले के विकासखंड रसड़ा की ग्रामसभा अखनपुरा में बन रहे सार्वजनिक शौचालय का निर्माण मंगलवार को ग्रामीणों ने रुकवा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में खराब गुणवत्ता की ईंट व बालू प्रयोग की जा रही हैं. वहीं, इस संबंध में एसडीएम रसड़ा मोती लाल यादव ने बताया कि शौचालय का निर्माण अखनपुरा में कराया जा रहा है. जानकारी मिली है कि ग्राम प्रधान व सचिव के शौचालय निर्माण में खराब क्वालिटी के ईंट एवं बालू का प्रयोग कर रहे हैं. इसमें खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जांच करके बेहतर क्वालिटी के मैटेरियल का प्रयोग किया जाए.
ग्रामीणों ने रुकवाया शौचालय निर्माण - शौचालय निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बन रहे सार्वजनिक शौचालय का निर्माण ग्रामीणों ने जबरन रुकवा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में खराब गुणवत्ता की ईंट व बालू प्रयोग की जा रही है.
पहले भी हुई निर्माण में अनियमितता
अखनपुरा गांव के ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि पहले सड़क व नाली इत्यादि के निर्माण में भी घोर अनियमितता की गई है. गांव में जलभराव की भी शिकायत की. इस संबंध में जब वहां के प्रधान से बात की गई तो उन्होंने मीडिया से बात करने से साफ मना कर दिया. इस विषय में जब ईटीवी की टीम ने एसडीएम रसड़ा मोती लाल यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी यह मामला संज्ञान में आया है. बीडीओ के फोन करके जांच के लिए कहा गया है. यदि कोई अनियमितता पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी.
बीडीओ बोले, सबकुछ सही
इस मामले में खंड विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं मौके पर गया था. वहां पर सबकुछ सही पाया गया. कमाल की बात है कि पिछले दिनों कमतैला गांव के पंचायत भवन के निर्माण की जांच करने पहुंचे मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने वहां पर उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जहां भी सामूहिक शौचालय और पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है उसमें कोई भी अनियमितता नहीं होनी चाहिए, उसे अधिकारी जाकर स्वयं चेक करें. उसके बाद भी ग्रामीणों का यह आरोप और तुरंत बीडीओ का सबकुछ सही होने का दावा तमाम सवाल खड़े करता है.