उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पंचायत चुनाव 2021: क्षेत्र का नहीं हुआ विकास, जनता को है आस - यूपी पंचायत चुनाव 2021

यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पंचायत चुनाव को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने बलिया में ग्रामीणों से बात की. सुनिए विकास कार्यों को लेकर क्या कहते हैं मतदाता.

क्षेत्र का नहीं हुआ विकास, जनता को है आसक्षेत्र का नहीं हुआ विकास, जनता को है आस
क्षेत्र का नहीं हुआ विकास, जनता को है आस

By

Published : Jan 23, 2021, 6:47 AM IST

बलिया:यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो चुकी हैं. इस बार रानीतिक पार्टियों के सीधे दखल के बाद अबकी बार का चुनाव दिलचस्प हो गया है. बलिया जिले में नए परिसीमन के बाद पंचायत चुनाव में जहां सीटों की संख्या में कमी आई है, वहीं वोटरों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिले में कितना विकास हुआ है. स्थानीय वोटर्स क्या सोंचते हैं. इन सभी मद्दों पर ईटीवी भारत की टीम ने मतदाताओं ने उनकी राय जानी. सुनिए क्या कहते हैं मतदाता...

सुनिए विकास कार्यों को लेकर क्या कहते हैं मतदाता.
सुनिए बलिया के मतदाताओं की आवाज


बलिया जिले में स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान पूर्व विधायक गोरख पासवान के पुत्र हैं. उनके द्वारा जो भी विकास कार्य किया गया है, बेल्थरा में किया गया है. उन्होंने सिर्फ विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ अपनी जेब भरने का काम किया है.

गांव में किए गए विकास कार्यों के बारे में पूछने पर स्थानीय अरविंद कुमार भरद्वाज ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के द्वारा हमारे गांव में किसी प्रकार का कार्य नहीं किया गया है, जबकि गांव में ग्राम प्रधान के द्वारा पेयजल व्यवस्था हेतु ऑरो प्लांट लगाया गया है, जिससे समस्त ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल मिल सके.

वहीं स्थानीय घुराराम ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य द्वारा सिर्फ चुनाव के समय ही गांव के तरफ रुख करते हैं, नहीं तो किसी की सुध नहीं लेते. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि जहां तक सड़क निर्माण, नाली, पुलिया , की बात की जाए तो जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा हमारे गांव में ही नहीं, पूरे जनपद में कहीं पर कोई कार्य नहीं किया गया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि हम पूरे पांच वर्षों के कार्यकाल में जिला पंचायत सदस्य के बहुत करीब रहा हूं.

स्थानीय नागरिक लल्लू ने बताया कि हमारे यहां सिंचाई की व्यवस्था अत्यंत ही दयनीय है. हम लोग अपने निजी संसाधन से अपनी फसल की सिंचाई करते हैं. वहीं स्थानीय अशरफ अली ने बताया कि हम लोगों को आज तक सुलभ शौचालय तक नहीं मिल सका है, जबकि ग्राम प्रधान द्वारा एक एक हजार रुपये वसूल भी किया गया.


विकास कार्यों के बारे पूछने पर एक और स्थानीय संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां आवास एवं शौचालय की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है. वहीं स्थानीय हीरामन गुप्ता ने बताया कि सरकार की मृदा परीक्षण योजना के बारे में आज तक हम लोगों को बताया ही नहीं गया और न ही हमारे क्षेत्र में कभी मृदा परीक्षण हुआ है.

ग्राम सभा बछई पुर के स्थानीय निवासी नारायण दत्त तिवारी ने बताया कि हमारे गांव में ढाई करोड़ की लागत से सरकार ने किसानों की फसल को बचाने के लिए पशु आश्रय केंद्र खोला, लेकिन उसे आज तक चालू नहीं किया गया. स्थानीय नागरिक वशिष्ट सिंह ने बताया कि सिंचाई के नाम पर हम लोगों के यहां सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिलती. नहरों में पानी समय पर नहीं छोड़ा जाता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि आज तक नहर की सफाई ही नहीं किया गया, जिससे लोगों के खेतों तक पानी जा सके.
स्थानीय जगदंबा ओझा ने बताया कि हमारे गांव में आज तक सुचार रूप से विद्युतीकरण नहीं किया गया. आज भी गांव के लोग लकड़ी के पोल के सहारे अपने घरों तक विद्युत बल्ब जलाने के लिए विवश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details