बलिया:जनपद के मनियर थानाक्षेत्र मेंग्रामीणों ने अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्रियों पर धावा बोलकर उन्हें नष्ट कर दिया. साथ ही उनके उपकरणों को अपने कब्जे में लेकर घर चले गए. अवैध कच्ची शराबबनने से गांव के युवा नशे के लती हो रहे थे. गुस्साएग्रामीणों ने खुद ही फैक्ट्रियों को नष्ट कर दिया.
मामला मनियर थाना क्षेत्र के कक्करघट्टा का है. यहां काफी लंबे समय से अवैध कच्ची शराब के फैक्ट्रियां चल रही थीं. इसकी वजह से गांव के लड़के नशे के लती होते जा रहे थे. इसी वजह से गांव भी बदनाम हो गया था. इन सबके चलते गांव के लड़के और लड़कियों की शादियां होने में दिक्कत होने लगी थी. गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन के बजाय खुद ही इन अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्रियों को बंद करने का फैसला किया.
इसे भी पढ़े-अवैध शराब को पुलिस टीम ने किया नष्ट, आरोपी गिरफ्तार