उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में ग्रामीणों ने की सड़क की मांग, धान रोप कर जताया विरोध

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में ग्रामीणों ने सड़क पर धान की रोपाई की. साथ ही उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया है.

सड़क पर धान की रोपाई
सड़क पर धान की रोपाई

By

Published : Jul 25, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पतोई की चौहान बस्ती के लोगों ने गांव में सड़क न होने पर सड़क पर ही धान की रोपाई कर दी. साथ में यह बैनर लगाया कि सड़क नहीं तो वोट नहीं.

सड़क पर धान की रोपाई.

ग्रामीणों की मानें तो उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान एवं विभाग के संबंधित अधिकारी से इसकी शिकायत की. कहीं पर भी समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी इसकी शिकायत की, लेकिन आज तक यह सड़क कीचड़ मुक्त नहीं हो पाई. ग्रामीणों को यहां से बाजार या दवा के लिए जाने पर इस कीचड़ भरी सड़क को पार करके ही एंबुलेंस सुविधा का लाभ मिल पाता है.

ग्रामीणों द्वारा यह बताया गया यदि रात्रि के समय में किसी की तबीयत खराब होती है, तो भी 1 किलोमीटर चारपाई पर लेटा कर चार लोगों के सहारे कंधे पर इस दुर्गम सड़क को पार करने के बाद ही हमें एंबुलेंस की सुविधा मिलती है. चौहान बस्ती में जाने के लिए कई बार लोगों के हाथ पर भी इस दुर्गम सड़क में गिरने के बाद टूट गया है, जिसकी लिखित शिकायत भी कई बार ग्रामीणों द्वारा लोकायुक्त तक को भी किया जा चुका है. अनेक शिकायतों के बाद ग्रामीणों को घर से बाहर निकालने वाले मुख्य संपर्क मार्ग को न बनवाया गया, तो नाराज होकर ग्रामीणों ने सड़क पर ही धान की रोपाई कर के विरोध जताया.

इस संबंध में पूछे जाने पर ग्राम प्रधान ने यह बताया कि सड़क प्रस्तावित है. अत्यधिक बारिश होने के कारण सड़क का काम नहीं हो पाया है. मौसम ठीक होते ही इस सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा. ग्राम प्रधान ने यह बताया गया कि यह बस्ती चौहान बस्ती के नाम से जानी जाती है. यहां पर लगभग 50 घर चौहान निवास करते हैं. उनको आने जाने के लिए मात्र यही एक सड़क है, जो पूर्णता खराब हो गई है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details