उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: खड़ंजा निर्माण में घटिया ईंट के प्रयोग पर ग्रामीणों ने रुकवाया कार्य - ग्रामीणों ने रोड निर्माण कार्य रोका

बलिया जनपद के विकासखंड सियर में ग्राम सभा तेलमा जमालुद्दीनपुर में मुख्य मार्ग पर हो रहे खड़ंजा निर्माण में घटिया ईंट इस्तेमाल किए जाने के पर ग्रामीणों ने काम रुकवा दिया. साथ ही खण्ड विकासक अधिकारी सीयर को इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

घटिया ईंट स्तेमाल होने पर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोका
घटिया ईंट स्तेमाल होने पर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोका

By

Published : May 7, 2020, 3:38 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:जनपद के विकासखंड सियर के ग्राम सभा तेलमा जमालुद्दीनपुर में मुख्य मार्ग पर हो रहे खड़ंजा निर्माण को ग्रामीणों ने रोक दिया. बताया जा रहा है कि इस निर्माण कार्य में घटिया ईंट का प्रयोग किया जा रहा था. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत संबंधित आधिकारी से की है.

खराब खड़ंजा प्रयोग की ग्रामीणों ने की शिकायत
जनपद के बिल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के सीयर ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत तेलमा जमालुदीनपुर में खडंजा निर्माम हो रहा था. यह खड़ंजा मुख्य मार्ग नहर से गांव के कुटी होते हुए हल्दी रामपुर चट्टी तक जाने वाली रोड पर प्रेम शर्मा के घर तक लगभग 100 मीटर लंबाई से ज्यादा नया खड़ंजा बिछाने का कार्य किया जा रहा था. ग्रामीणों ने काम में घटिया ईंट के प्रयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए काम को रुकवा दिया.

निर्माण कार्य में स्तेमाल घटिया ईंट
खण्ड विकास अधिकारी सीयर ने दी जानकारी
गांव के ही समाज सेवी छोटे लाल यादव ने फोने पर जब ग्राम प्रधान, चन्द्र शेखर कुशवाहा से घटिया ईंट इस्तेमाल करने की शिकायतें की, तो ग्राम पंचायत प्रधान ने पैसा कम आने की बात कर फोन रख दिया. समाज सेवक छोटे लाल ने ईंट की गुणवत्ता सुधारने के लिए और मुख्य मार्ग पर सही सरकार की योजनाओं का कार्य करने के लिए खण्ड विकासक अधिकारी सीयर, विनय कुमार वर्मा को लिखित जानकारी दी.

खण्ड विकास अधिकारी ने दिया जांच का आदेश

खण्ड विकास अधिकारी सीयर ने बताया कि ग्राम पंचायत तेलमा जमालुदीनपुर में हो रहे खड़ंजा कार्य राज्य वित्त के चौदहवें वित्त से हो रहा है. इसकी जानकारी हमें मिली है. हमने जांच शशांक कुमार सिंह (ब्लॉक कोऑपरेटिव के सहायक विकास अधिकारी सहकारिता) को सौंप दिया है. जांच में यदि तृतीय श्रेणी का ईंट पाया गया तो पुनः मानक अनुसार ईंट का खड़ंजा कार्य किया जायेगा. साथ ही कार्रवाई की जाएगी.

इस मामले पर जब ग्राम पंचायत प्रधान चन्द्रशेखर कुशवाहा से पूछा गया तो उन्होंने ने बताया कि ईंट प्रथम श्रेणी का ही लगा है. मुख्य मार्ग होने के कारण इस निर्माण कार्य में छोटे लाल यादव समाज सेवी, राम राजभर, श्याम बहादुर यादव, बब्लु यादव, जितेन्द्र शर्मा, आशु शर्मा, बृजमोहन पांडेय, सुभाष वर्मा, कमलेश यादव, रमेश यादव, मुन्ना यादव में इन सभी ग्रामीणों ने ईंट की गुणवत्ता देखकर काफी आक्रोश व्यक्त किया.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details