उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: डकैती करने आए दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा - बलिया समाचार

यूपी में बलिया के सिंकदरपुर थाना क्षेत्र के नेहता गांव में चोरी करने आए दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक ग्रामीण घायल हुआ है, जिले वाराणसी रेफर किया गया है.

ballia crime news
दो डकैत गिरफ्तार

By

Published : Jul 26, 2020, 1:52 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के नेहता गांव में देर रात बदमाश एक घर में डकैती डालने को लेकर घर में घुसे. जिस पर ग्रामीणों ने घर वालों की मदद की और दो डकैतों को पुलिस की मदद से पकड़ लिया. इस दौरान डकैतों ने गोली चलाई जिससे एक ग्रामीण घायल हुआ, जिसे वाराणसी रेफर किया गया है.

दीनानाथ यादव के दो बेटे है. जिनमें से एक फौज में है, दूसरा यूपी पुलिस में है. इनकी पत्नियां गांव में ही रहती हैं. दीनानाथ अपने नाती-पोतों और दो बहू के साथ घर में अलग-अलग कमरों में सो रहा था. इसी बीच हथियारों से लैस आधा छह से अधिक बदमाश घर में डकैती डालने की नीयत से दीवार फांद कर घर में घुस गए. रात को बदमाशों को पड़ोसी के घर घुसता देख, ग्रामीण राजू ने दीनानाथ के नाती को फोन कर इसकी जानकारी दी. इसके बाद घर वालों ने पुलिस को सूचना दिया और ग्रामीणों को भी बुलाया.

गोली लगने से ग्रामीण घायल
सूचना पाकर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने भी पूरे घर को चारों तरफ से घेर लिया. इस बीच खुद को घिरता देख बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. जिससे केदार घायल हो गया. गोली चलने के बाद ग्रामीण पीछे हट गए और इसी बीच बदमाश भागने लगे. ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से गांव को घेर कर दो बदमाशों को पकड़ लिया.

घायल व्यक्ति को प्राथमिक इलाज कराने के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने जल्द ही शेष बदमाशों को पकड़ने की बात कही.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details