उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एंबुलेंस की टक्कर से युवक की मौत, ग्रामीणों ने शव रखकर हाईवे पर लगाया जाम

यूपी के बलिया में एंबुलेंस की टक्कर से युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने लखनऊ-बलिया हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया.

ग्रामीणों ने शव रखकर हाईवे पर लगाया जाम.
ग्रामीणों ने शव रखकर हाईवे पर लगाया जाम.

By

Published : Jul 17, 2021, 4:19 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 5:45 PM IST

बलियाःजिले में शुक्रवार देर रात एक निजी एंबुलेंस ने 25 लोगों को रौंद दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को चिलकहर के पास नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. ग्रामीण काफी देर तक हाईवे पर जाम लगाया रखा, जिससे आवगमन प्रभावित हुआ. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कर जाम खुलवाया. पुलिस ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ग्रामीणों ने शव रखकर हाईवे पर लगाया जाम.

बता दें कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को पूर्व मंत्री घुराराम के पुण्यतिथि पर एक जनसभा का आयोजन किया गया था. जिसमें भारी मात्रा में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी. लोग सड़क के किनारे से जनसभा को देख रहे थे. इसी दौरान देर रात्रि को एक निजी एंबुलेंस ने 25 लोगों को रौद दिया. हादसे में नारायणपुर गांव निवासी राजा भारती (22) की मौत हो गई और 2 लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. वहीं, अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

हादसे से नाराज नारायणपुर गांव के लोगों ने मृतक के शव को लखनऊ-बलिया हाईवे पर शव रखकर शनिवार को 11:30 बजे जाम लगाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह हादसा किसी साजिश के तहत कराया गया है. ग्रामीणों ने मांग की कि हादसे की निष्पक्ष जांच कराई जाए और मृतक परिवार को मुवाजा दिया जाए. इसके अलावा घायल व्यक्तियों के इलाज के लिए सरकार खर्च उठाए. जाम लगाने की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.

इसे भी पढ़ें-एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय की लड़की का फोटो सोशल मीडिया पर किया वायरल, 7 लोग गिरफ्तार

रसड़ा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार को घुराराम की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आसपास के गांव के लोग गए हुए थे . इसी दौरान एक एंबुलेंस और अनियंत्रित हो गया, जिससे कुछ लोगों को चोटे आई. वहीं एंबुलेंस की टक्कर से नारायणपुर के 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि मृतक के गांव वालों ने शनिवार को हाईवे को जाम कर न्याय की मांग कर रहे थे. वहीं, इस मामले में एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. एंबुलेंस को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jul 17, 2021, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details