बलियाः विकासखंड नगरा अंतर्गत ग्रामसभा देवल वीर के ग्रामीणों की हालत कोटेदार पर कार्रवाई के बाद भी जस की तस बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि वह कोटेदार की दबंगई से त्रस्त थे, जिसकी शिकायत करने पर एसडीएम ने कोटेदार के कोटे को निलंबित कर दिया, लेकिन उन लोगों को आज भी राशन नहीं मिल रहा. स्थिति जस की तस बनी हुई है.
बलिया: कोटेदार पर कार्रवाई के बाद भी समस्या जस की तस, नहीं मिल रहा राशन - villagers are not getting ration
बलिया जिले में एसडीएम बेल्थरा की कार्रवाई के बाद भी ग्रामीणों की समस्या हल नहीं हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि उनका कोटेदार राशन नहीं देता था, जिसकी शिकायत करने पर दुकान को एसडीएम ने निलंबित कर दिया, लेकिन राशन आज भी नहीं मिल रहा है और कोटेदार धमकी देता है.
देवल वीर के ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना काल में सरकार के द्वारा जो राशन गरीबों को मुफ्त देने के लिए आया था, उसको कोटेदार ने अप्रैल माह में दिया ही नहीं. इस मामले की शिकायत हम लोगों ने ग्राम प्रधान और एसडीएम बेल्थरा से की, जिसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है. इस दौरान ग्रामीणों ने पुराने कोटेदार पर मारने-पीटने की धमकी का भी आरोप लगाया. वहीं सबसे बड़ी समस्या उन्होंने बताई कि ग्रामीणों का राशन कार्ड उनके गांव के नाम से किसी का नहीं है. कार्ड धारक का नाम तो सही है, लेकिन गांव का नाम भी कुछ अलग लिखा है.
इस संबंध में ग्राम प्रधान आरती देवी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत को हमने लिखित रूप से एसडीएम को देकर कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद दुकान निलंबित कर दी गई. वहीं इस मामले पर एसडीएम बेल्थरा ने फोन पर बताया की शिकायत मिली थी, जिसके बाद कोटेदार के कोटे को निलंबित कर दिया गया था. अभी जांच की जा रही है.