बलिया: जिले के विकासखंड नगरा अंतर्गत देवढिया के ग्रामीणों ने बैंककर्मियों पर प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का आरोप लगया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीणों को आवास बनाने के लिए जो पैसे मिलते हैं, वह पैसा बैंक द्वारा लाभार्थियों से दस्तखत करा कर सीधे प्रधान को दे दिया जाता है. मामले के सामने आने के बाद शाखा प्रबंधक मलप यूपी बैंक ऑफ बड़ौदा अश्वनी कुमार ने कहा अगर कोई भी कर्मचारी ऐसे करते हुए दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीणों ने बैंक पर लगाया आरोप
केंद्र सरकार की ओर से असहाय लोगों को 2022 तक घर देने का वादा किया गया था. जिसके तहत काम भी किया जा रहा है. विकासखंड नगरा अंतर्गत ग्राम सभा देवढिया के ग्रामीणों ने कहा कि सरकार दबे कुचले, बेघर लोगों को घर देने के लिए स्कीम चला रही है. लोगों के खाते में पैसे भेजे जा रहे हैं. लेकिन, ग्राम प्रधान लोगों के पैसे हड़प रहा है.