बलिया:जिले केविकासखंड नगरा अंतर्गत ताड़ी बाड़ा गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान पर पंचायत भवन का ताला न खोलने का आरोप लगाया है.
साथ ही ग्रामीणों ने यह बताया गया कि ग्राम प्रधान हम लोगों के यहां सिर्फ चुनाव के समय वोट मांगने के लिए आते हैं. उसके बाद आज तक हम लोगों के गांव में भी नहीं आए.
बलिया: ग्रामीणों का ग्राम प्रधान पर पंचायत भवन न खोलने का आरोप - बलिया खबर
यूपी के बलिया जनपद के विकासखंड नगरा की ग्रामसभा ताड़ी बाड़ा के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर पंचायत भवन का ताला नहीं खोलने का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि लॉकडाउन के समय से अब तक प्रधान एवं सेक्रेटरी (ग्राम विकास अधिकारी) कभी भी गांव में नहीं आए हैं. इसके कारण छोटे बच्चों का कुटुंब रजिस्टर में नाम बढ़वाने के लिए हम लोगों को कई बार खंड विकास अधिकारी के कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है. इस संबंध में ग्राम प्रधान से पूछे जाने पर उनका ये कहना था कि लॉकडाउन के समय से पंचायत भवन ताड़ीबाड़ा का ताला नहीं खोला गया है. क्योंकि हम लोगों को लॉकडाउन के समय में गांव के सभी मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया है.
दूसरी तरफ इस संबंध में खंड विकास अधिकारी नगरा द्वारा यह बताया गया कि मंदिर, मस्जिद को बंद करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन पंचायत भवन को कभी भी बंद करने का निर्देश नहीं दिया गया यह मनगढ़ंत कहानी है. अब देखना है ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की लापरवाही पर प्रशासन किस तरह की कार्रवाई करता है, ताकि ऐसे ग्राम प्रधान और अधिकारियों को सबक मिल सके.