बलिया:जिले के नौरंगा गांव में सरकारी सुविधाओं में भ्रष्टाचार से परेशान ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान मिथिलेश ठाकुर नाम के ग्रामीण ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया और आग लगाने की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिस और एलआईयू के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और छीना झपटी करते हुए मिट्टी के तेल से भरे बोतल को फेंक दिया.
आत्महत्या करने वाले ग्रामीण का नाम मिथिलेश ठाकुर है, जो नौरंगा गांव का रहने वाला है. उसने बताया कि पिछले 3 साल से वह लगातार गांव की शिकायत लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन अधिकारी जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं. गांव का ग्राम प्रधान दबंग किस्म का है, जो सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंचने देता है.