उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रामगोविंद चौधरी के घर और गांव को किया गया सैनिटाइज

उत्तर प्रदेश के बलिया में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके पैतृक गांव को सैनिटाइज किया गया. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची और परिवार के सदस्यों का सैंपल लिया.

रामगोविंद चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
रामगोविंद चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

By

Published : Jun 25, 2020, 12:17 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बलिया में उनके पैतृक गांव को सैनिटाइज किया गया. साथ ही स्वास्थ विभाग की टीम उनके घर पहुंची और जांच के लिए घर के सदस्यों का सैंपल लिया.

मंगलवार को लखनऊ में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की करोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुधवार को उनके गाव सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर में स्वास्थ टीम सैम्पल लेने पहुंची. स्वास्थ्य टीम के सदस्यों ने नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के पूरे परिवार का सैंपल लिया. गोसाईपुर गांव को सैनिटाइज कराया गया और ब्लीचिंग पाउडर व दवा का छिड़काव भी किया गया. सैंपलिंग के दौरान एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान और नगर पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे.

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की तबीयत लखनऊ में खराब हुई, जिसके बाद उन्हें 22 तारीख को मेदांता में भर्ती कराया गया था. यहां उनका कोरोना का टेस्ट हुआ था, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद मंगलवार को संजय गांधी पीजीआई में उन्हें कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट किया गया. इससे पहले रामगोविंद चौधरी 18 जून तक बलिया में ही थे. इस दौरान वह बलिया शहर के विजयीपुर स्थित आवास और सिकंदरपुर के गोसाईपुर गांव में अपने घर गए थे, जहां उनसे मिलने काफी लोग आए थे. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब उनका कॉटैक्ट ट्रेसिंग कर पता लगाने में जुट गया है.

ये भी पढ़ें-बलिया: संगीत के सुर-ताल और रियाज से कोरोना को मात देने की मुहिम

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details