बलिया:छिटकियां गांव में शेषनाथ यादव की सबसे छोटी बेटी का विवाह बड़ी ही धूमधाम से कराया गया. शेषनाथ यादव की तीन लड़कियां और तीन लड़के हैं जिनकी माली हालत अच्छी नहीं है. गांव के प्रधान पवन कुमार वर्मा ने इन परेशानियों को समझा और उनकी बेटी सुनीता की शादी गोविंदपुर दुगौली गांव के अवधेश यादव से करवाई. अवधेश के पिता राम अवध यादव भी बिना दहेज लिए अपने बेटे की शादी कराने के लिए तैयार हो गए. विवाह का पूरा खर्चा गांव के प्रधान पवन कुमार वर्मा ने ही उठाया. अपनी तरफ से बाराती और गांव वालों के खाने-पीने की भी व्यवस्था की. बारात में करीब 500 लोग शामिल हुए थे.
ग्राम प्रधान ने बिना दहेज शादी कराकर कायम की मिसाल
बलिया जिले में छिटिकियां गांव के प्रधान ने बिना दहेज के एक गरीब परिवार की बेटी की शादी कराकर मिसाल कायम की. ग्राम प्रधान ने पूरे विधि-विधान से और बड़ी धूमधाम से शादी करवाई और शादी का पूरा खर्चा उठाया. बारात में करीब 500 लोग शामिल हुए थे.
ग्राम प्रधान ने बिना दहेज शादी कराकर कायम की मिसाल
बिना दहेज शादी के लिए किया प्रेरित
ये विवाह पूरे गांव में चर्चा का केंद्र रहा. गांव के सभी लोग इस शादी में शामिल हुए और नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. इस शादी ने लोगों को बिना दहेज के शादी करने के लिए प्रेरित किया. गांव वालों का कहना है कि जब व्यक्ति जब अपनी बेटी की तरह अपनी बहू को भी सम्मान देता है तभी दहेज की समस्या हल होगी.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST