गालीबाज शिक्षक का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप - बलिया में शिक्षक का गाली देते हुए वीडियो
बलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो (Ballia abusive teacher viral Video) शहर में स्थित सतीश चंद्र कॉलेज के शिक्षक अवनीश पांडे का है. जो छात्र नेताओं सहित पुलिस के अधिकारियों को गाली देते नजर आ रहे हैं. कॉलेज में प्रैक्टिकल के नाम पर छात्र हजार रुपये की हो रही वसूली का विरोध कर रहे थे. छात्रों के साथ छात्र नेता भी मौजूद थे. हालांकि, शिक्षकों का कहना है कि कुछ अराजक तत्व किस्म के छात्रों द्वारा कालेज में तोड़फोड़ और अभद्रता की गई है. जिसकी तहरीर अपर पुलिस अधीक्षक को दी गई है. इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि सतीश चंद्र कॉलेज के शिक्षकों के द्वारा कॉलेज में तोड़फोड़ अराजक तत्वों द्वारा करने की तहरीर मिली है. वहीं, दूसरी तरफ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral of abusive teacher in Ballia) हो रहा है. जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
![गालीबाज शिक्षक का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17034279-thumbnail-3x2-images.jpg)
बलिया:जनपद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो (Ballia abusive teacher viral Video) शहर में स्थित सतीश चंद्र कॉलेज के शिक्षक अवनीश पांडे का है. जो छात्र नेताओं सहित पुलिस के अधिकारियों को गाली देते नजर आ रहे हैं. कॉलेज में प्रैक्टिकल के नाम पर छात्र हजार रुपये की हो रही वसूली का विरोध कर रहे थे. छात्रों के साथ छात्र नेता भी मौजूद थे. हालांकि, शिक्षकों का कहना है कि कुछ अराजक तत्व किस्म के छात्रों द्वारा कालेज में तोड़फोड़ और अभद्रता की गई है. जिसकी तहरीर अपर पुलिस अधीक्षक को दी गई है. इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि सतीश चंद्र कॉलेज के शिक्षकों के द्वारा कॉलेज में तोड़फोड़ अराजक तत्वों द्वारा करने की तहरीर मिली है. वहीं, दूसरी तरफ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral of abusive teacher in Ballia) हो रहा है. जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.