उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया पहुंचे व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष, SDM पिटाई से घायल दुकानदार से की मुलाकात - बलिया व्यापारी

यूपी के बलिया जनपद में बिल्थरारोड तहसील के तत्कालीन उपजिलाधिकारी अशोक व होमगार्ड की दबंगई के शिकार हुए युवा चौरसिया बंधुओं से मिलने उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अरविंद गांधी मिलने पहुंचे.

बलिया पहुंचे उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष.
बलिया पहुंचे उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष.

By

Published : Aug 23, 2020, 4:06 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया :जिले के बिल्थरारोड तहसील के तत्कालीन उपजिलाधिकारी अशोक व होमगार्ड पर युवा व्यापारी चौरसिया बंधुओं से मारपीट करने का आरोप है. इस मामले में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल यूपी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी अरविंद गांधी के नेतृत्व में व्यापारियों ने पीड़ित से मुलाकात कर हौसला बढ़ाया. साथ ही व्यापरियों के प्रतिनिधि मंडल ने उक्त मामले में आरोपी उपजिलाधिकारी के खिलाफ हुए अब तक की कार्रवाई पर असंतोष जाहिर किया.

उन्होंने पीड़ित से मुलाकात के बाद घटना की पूरी जानकारी ली. साथ ही व्यापारी नेता अरविंद गांधी ने अधिकारियों के रवैये को व्यापारियों के उत्पीड़न का हिस्सा बताते हुए कहा कि तत्कालीन उपजिलाधिकारी अशोक व होमगार्ड पर दर्ज किए गई एनसीआर अपर्याप्त है. मामले में जब तक घटना से संबंधित गंभीर आपराधिक धाराएं एवं मानवाधिकार उल्लंघन का मामला दर्ज न हो, तब तक व्यापारियों के साथ हुए उत्पीड़न मामले में कार्रवाई को पूरा नहीं माना जा सकता.

उन्होंने कहा कि वे पीड़ित चौरसिया बंधुओं व पीड़ित परिवार के साथ व्यापारी समाज व व्यापार मंडल पूरी सक्रियता के साथ खड़ा है. उन्होंने जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच करने की मांग करते हुए प्रदेश सरकार से आरोपी निलंबित उपजिलाधिकारी अशोक चौधरी को बर्खास्त कर जेल भेजने की गुहार लगाई. उन्होंने बताया कि उक्त घटना से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री संदीप बंसल को भी अवगत करा दिया है.

इसके पूर्व पीड़ित परिवार से भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने भी मुलाकात की. उन्होंने योगी सरकार द्वारा आरोपी एसडीएम पर की गई कार्रवाई से अवगत कराते हुए कहा था कि पीड़ित परिवार के साथ भाजपा की पूरी संवेदना है. परिवार को न्याय दिलाने के लिए सरकार व पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details