बलिया :जिले के बिल्थरारोड तहसील के तत्कालीन उपजिलाधिकारी अशोक व होमगार्ड पर युवा व्यापारी चौरसिया बंधुओं से मारपीट करने का आरोप है. इस मामले में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल यूपी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी अरविंद गांधी के नेतृत्व में व्यापारियों ने पीड़ित से मुलाकात कर हौसला बढ़ाया. साथ ही व्यापरियों के प्रतिनिधि मंडल ने उक्त मामले में आरोपी उपजिलाधिकारी के खिलाफ हुए अब तक की कार्रवाई पर असंतोष जाहिर किया.
उन्होंने पीड़ित से मुलाकात के बाद घटना की पूरी जानकारी ली. साथ ही व्यापारी नेता अरविंद गांधी ने अधिकारियों के रवैये को व्यापारियों के उत्पीड़न का हिस्सा बताते हुए कहा कि तत्कालीन उपजिलाधिकारी अशोक व होमगार्ड पर दर्ज किए गई एनसीआर अपर्याप्त है. मामले में जब तक घटना से संबंधित गंभीर आपराधिक धाराएं एवं मानवाधिकार उल्लंघन का मामला दर्ज न हो, तब तक व्यापारियों के साथ हुए उत्पीड़न मामले में कार्रवाई को पूरा नहीं माना जा सकता.