उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपों से सजाया गया बलिया का वीर लोरिक स्टेडियम, नजारा देख गदगद हुए लोग - veer lorik stadium illuminated with light

उत्तर प्रदेश के बलिया में वीर लोरिक स्टेडियम को दीपों और मोमबत्तियां से सजाया गया. जैसे ही दीपों को जलाया गया पूरा स्टेडियम रोशनी से जगमगा उठा. यह दृश्य देखने में अति मनमोहक लग रहा था.

वीर लोरिक स्टेडियम को दीपों से सजाया गया.

By

Published : Oct 27, 2019, 4:58 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: छोटी दिवाली पर जिले के स्टेडियम वीर लोरिकको दीपों से सजाया गया. पूरा स्टेडियम दिपों की रोशनी से जगमगा उठा. जिलाधिकारी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. डीएम ने लोगों से पर्यावरण को बचाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि पर्यावरण का ध्यान रखते हुए बच्चे हर्षोल्लास के साथ दीवाली मनाएं.

वीर लोरिक स्टेडियम को दीपों से सजाया गया.

वीर लोरिक स्टेडियम को दीपों से सजाया गया
स्टेडियम के खिलाड़ियों की मेहनत और जिला प्रशासन के आयोजन ने मिलकर दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया. विधिवत मंत्रोच्चार के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. स्टेडियम में ओलम्पिक के छल्ले सहित विभिन्न खेलों के चित्रों को दीपों की रोशनी से सजाया गया था.


स्टेडियम के बच्चों और जिला प्रशासन ने मिलकर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया, जो प्रशंसनीय है. आज सबसे बड़ी चिंता का विषय है पर्यावरण और पर्यावरण की रक्षा, जिसके लिए आज हम लोग दीपोत्सव का पर्व मना रहे हैं. यह त्योहार मूल रूप से समाज में सद्भाव पैदा करने के लिए मनाया जाता है.
-भवानी सिंह, जिलाधिकारी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details