बलिया : प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बलिया के फेफना विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. मंत्री उपेंद्र के साथ एसडीएम सदर और एनडीआरएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे. बाढ़ पीड़ितों ने मंत्री से अपनी समस्याएं भी बताई. इस दौरान गांव की आबादी पूछने पर लेखपाल द्वारा नहीं बता पाने पर मंत्री ने लेखपाल को जमकर फटकार लगाई.
- मंगलवार की शाम फेफना विधानसभा क्षेत्र के सागरपाली बाढ़ ग्रस्त इलाकों में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने दौरा किया.
- एनडीआरएफ के मोटर बोट से मंत्री उपेंद्र तिवारी एसडीएम सदर और तमाम अन्य विभाग के अधिकारी बाढ़ ग्रस्त गांवों में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों को लंच पैकेट बांटे.
- सागरपाली नई बस्ती, थमनपुरा, हसनपुरा, चेरुइयां, मोहान के मठिया, बघड़ा के मठिया, छोटकी नरहीं, रामपुर चिट आदि गांवों में मंत्री गए.
- इस दौरान ग्रामीणों ने भी अपनी समस्या मंत्री और अन्य अधिकारियों के सामने रखी.
- मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने फसल के नुकसान का मुआवजा समय से देने का निर्देश उपजिलाधिकारी को दिया.