उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच पर कोरोना का साया, क्या बोले यूपी के खेल मंत्री

उत्तर प्रदेश के बलिया में पहुंचे खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने लखनऊ में होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ मैच पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस मैच को देखने के लिए करीब 50 हजार दर्शक पहुंचेगें. कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी व कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं.

minister upendra tiwari on bcci
मंत्री उपेन्द्र तिवारी का कोरोना वायरस पर बयान .

By

Published : Mar 12, 2020, 10:54 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले में खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने लखनऊ में होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि एक साथ 50 हजार की संख्या में लोग एकजुट होंगे, जो कहीं न कहीं कोरोना वायरस को दावत देने के बराबर है. जिसके लिए जिला प्रशासन को पर्याप्त मात्रा में मास्क और टेस्टिंग की व्यवस्था करनी होगी.

मंत्री उपेन्द्र तिवारी का कोरोना वायरस पर बयान.
बलिया से बहुउद्देशीय सभागार में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद मीडिया से बात करते हुए यूपी सरकार के खेल मंत्री ने कहा कि लखनऊ स्टेडियम में होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है. लखनऊ के जिलाधिकारी और कमिश्नर के संज्ञान में मामला लाया गया है.

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 11 मरीजों की पुष्टि हुई

खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि देश में खेल भी जरूरी है और खेल देखने वाले दर्शकों की सुरक्षा भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए मास्क और टेस्टिंग की व्यवस्था और जो भी संभव हो सुरक्षा के दृष्टिगत लखनऊ प्रशासन को करने के निर्देश दिए गए हैं.

संपूर्ण विश्व के लिए महामारी बन चुकी कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत और दक्षिण अफ्रीका का क्रिकेट मैच लखनऊ में हो पाएगा या नहीं इसको लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी क्रिकेट कराना देश में बीसीसीआई के हाथ में है. वह चाहे तो मैच कराएंगे या न कराये. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का मामला है. मैच कराना क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा होता है और उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन में क्रिकेट एसोसिएशन नहीं है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details