बलिया: शिक्षा विभाग में दूसरे के नाम पर नौकरी करने वाले फर्जी सहायक अध्यापक को यूपी STF ने गिरफ्तार (UP STF arrested fake assistant teacher) कर लिया है. आरोपी ने डॉक्यूमेंट में हेराफेरी कर यह फर्जीवाड़ा किया.
फर्जी सहायक टीचर (fake assistant teacher in Ballia) ने शैक्षिक प्रमाण पत्र और पैन कार्ड में फर्जीवाड़ा करके झूठे दस्तावेज तैयार करवाए थे. बुधवार को STF ने बीआरसी पकवाईनार गेट से फर्जी टीचर को पकड़ कर जेल दिया है. आरोपी के पास से एक पैन कार्ड की फोटो कॉपी, स्थानांतरण प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, परिवार रजिस्टर की छायाप्रति, ज्ञान प्रकाश अतिश के नाम से शैक्षिक दस्तावेजों की फोटो कॉपी, दो मोबाइल और कुछ रुपये बरामद हुए हैं.
पढ़ें-भगोड़े अब्बास अंसारी पर कार्रवाई, विधायक आवास पर लखनऊ पुलिस ने चस्पा किया नोटिस
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों (fake assistant teacher arrested in Ballia) की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा कर शैक्षिक प्रमाण पत्रों और पैन कार्ड को गलत तरीके से तैयार करवाए गए हैं. उसके बाद इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर दूसरे के नाम पर नौकरी करने के कई मामले सामने आए. इस संबंध में यूपी एसटीएफ सूचना मिली थी. जिस पर एसटीएफ की कई टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. इसके अनुपालन में लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण और निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में हेकां यशवंत सिंह, हेकां आशुतोष तिवारी, हेकां अभिलाष तिवारी, महेन्द्र प्रताप सिंह, रणधीर सिंह की टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की गई.
पढ़ें-चिकित्सा अधीक्षक पर कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन