बलिया:पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद यूपी सरकार के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया .उन्होंने कहा कि रतन मेरे छोटे भाई के समान थे. रतन से मेरे संबंध 16 साल पुराने थे. मंत्री उपेंद्र तिवारी ने अपने वेतन से एक लाख रुपये मृतक पत्रकार की पत्नी को सौंपा.
दरअसल, बीते सोमवार रात को टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की बदमाशों ने उनके ही गांव में गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने मामले को संज्ञान में लिया और पुलिस अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने 10 लाख की आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को देने की घोषणा की. गुरुवार को फेफना विधानसभा से विधायक और यूपी सरकार के पंचायती राज और नेहरू युवा खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे.
खेल मंत्री मृत पत्रकार के परिवार से मिलने पहुंचे. मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे. जितने भी अपराधी शेष हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. परिजनों ने मंत्री को अपना मांग पत्र भी सौंपा, जिसमें उन्होंने मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और बच्चों की उच्च शिक्षा तक व्यवस्था करने का मांग की.
पीड़ित परिवार से बात करते हुए उपेंद्र तिवारी भावुक हो गए. मंत्री ने अपने वेतन से एक लाख रुपये मृत पत्रकार की पत्नी को सौंपे. उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में सरकार की ओर से किए गए घोषणा के दस लाख रुपये आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे. मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि रतन के परिवार की मदद करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है. 13 दिन के क्रिया कर्म के उपरांत परिवार के सदस्य को मुख्यमंत्री से समय लेकर मिलवाया जाएगा और जो भी संभव होगा मदद की जाएगी.