बलियाःउत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के कारण पूरे प्रदेश में घमासान मचा हुआ है. रेप और हत्या जैसे अपराधों की बढ़ती तादाद ने शासन-प्रशासन की नाक में दम कर रखा है. जानकारी के मुताबिक उन्नाव जिले में पिछले 11 महीनों में 90 से अधिक दुष्कर्म के मामले दर्ज किए गए हैं. जिले में पहुंचे यूपी सरकार के मंत्री इस बारे में सवाल पूछे जाने पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए.
बलियाः उन्नाव गैंगरेप मामले के सवाल पर यूपी सरकार के मंत्री ने साधी चुप्पी
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पिछले 11 महीनों में 90 से अधिक दुष्कर्म के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं बलिया में इसको लेकर सवाल पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री चुप्पी साधते हुए दिखे.
दरअसल शनिवार को बलिया में यूपी सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा 'जिला सहकारी बैंक' की 42 वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में सम्मलित होने पहुंचे थे. कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री के साथ बीजेपी के बलिया से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त भी मंच पर मौजूद रहे.
इस दौरान सहकारिता मंत्री ने संबोधन में कहा कि सहकारिता विभाग पर लोगों का भरोसा कायम रखने के लिए यूपी सरकार सहकारिता विभाग के माध्यम से लगातार किसानों को मदद करने का काम कर रही है. सहकारिता विभाग के तहत किसानों को कम लागत पर खाद उपलब्ध करा रही है. साथ ही नकली हाथों की बिक्री पर लगातार अंकुश भी लगा रही है. सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने मीडिया ने कहा कि प्रदेश में किसी प्रकार के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रदेश सरकार गंभीर मामलों में बिना देरी किए त्वरित कार्रवाई करने का काम कर रही है. मीडिया द्वारा उन्नाव की घटना का सवाल करने पर मंत्री जी ने चुप्पी साध ली और हाथ जोड़कर नमस्कार करते हुए नजर आए.