सीएम योगी आदित्यनाथ का बलिया दौरा आज, स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेंगे
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को बलिया दौरे पर रहेंगे. जहां वह कोविड 19 के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर बलिया में 11:20 पर उतरेगा.
बलिया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बलिया आएंगे. जहां कैस्टरब्रिज स्कूल के ग्राउंड में उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा और स्कूल में ही कोविड-19 को लेकर मऊ और बलिया जिलों की समीक्षा करेंगे. सीएम के आने की सूचना के साथ ही जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है.
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर बलिया में 11:20 पर उतरेगा. जिसके बाद कैस्टरब्रिज स्कूल में सीएम आजमगढ़ के कमिश्नर, बलिया और मऊ के जिलाधिकारी, तीनों जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अपर निदेशक स्वास्थ्य के साथ बैठक करेंगे. बैठक के बाद दोपहर 1:00 बजे से आधे घंटे तक मुख्यमंत्री नर्सिंग होम एसोसिएशन और आईएमए के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे. इसके बाद 2.20 मिनट पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर वाराणसी के बीएचयू के लिए प्रस्थान करेगा.
मुख्यमंत्री के अचानक बलिया दौरे को लेकर यूपी सरकार के ग्राम्य विकास और संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला तैयारियों का जायजा लेने कैस्टरब्रिज स्कूल पहुंच गए हैं. राज्य मंत्री के साथ मुख्य विकास अधिकारी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे. संभावना जताई जा रही कि कैस्टरब्रिज स्कूल के पास L1 सेंटर बसंतपुर है जहां मुख्यमंत्री जा सकते हैं.
जिले में एकाएक कोविड-19 के मरीजों की संख्या में इजाफा होने से शासन से बलिया को अति संवेदनशील जिलों की सूची में रखा गया है. बलिया की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे हैं. मुख्यमंत्री का दौरा इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि बलिया में स्वास्थ्य सेवाओं की शिकायत स्वयं राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने मुख्यमंत्री से की थी. जिसके बाद सीएम ने बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीके मिश्रा और महिला जिला चिकित्सालय के सीएमएस माधुरी सिंह को हटा दिया था.