बलिया:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर नेता एक-दूसरे पर निशाना साधना से चूक नहीं रहे है. बलिया पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ए नारायण स्वामी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हिन्दू और हिंदुत्व को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तो वे ऐसी बातें करते हैं. राहुल गांधी हिंदू नहीं हैं. राज्य मंत्री ए नारायणस्वामी ने यह बातें फेफना में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में कहीं.
फेफना में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में पहुंचे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ए नारायणस्वामी ने दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल सहित कई उपयोगी सामान बांटे. मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए उन्होंने राहुल गांधी के लिंचिंग के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत में ऐसी कोई चीज नहीं होती. राहुल गांधी स्वयं नहीं जानते कि भारत में क्या हो रहा है. उन्हें भारत के बारे में नहीं पता.