उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलियाः अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - बलिया पुलिस

यूपी के बलिया जिले में अपराधियों का हौसला बुलंद नजर आ रहा है. रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. हालत गंभीर देख जिला अस्पताल बलिया से घायल को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया.

चिकित्सक रसड़ा
चिकित्सक रसड़ा

By

Published : Jul 2, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलियाः रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के बड़की बउली निवासी एक युवक को बदमाशों ने बुधवार की शाम गोली मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी देते चिकित्सक.

घर के पास आकर बदमाशों ने मारी गोली
बताया जा रहा है कि बड़की बउली निवासी 22 वर्षीय रानू राजभर पुत्र रामअवतार राजभर अपने घर के पास रोड पर टहल रहा था. तभी अज्ञात हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी. जिससे गोली उसके कंधे में लग गई और वह वह जमीन पर गिर गया. वहीं गोली की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. आसपास के लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहीं पुलिस इस पूरे मामले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस का कहना है कि छानबीन जारी है और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएग.

बीएचयू रेफर
वहीं पुलिस पवन और दीपक नाम के व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दूसरी तरफ हालत गंभीर देख जिला अस्पताल से घायल रानू राजभर को बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा के इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक वीपी यादव ने बताया कि हालत गंभीर देख युवक को रेफर किया गया है. युवक को कंधे के नीचे गोली लगी है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details