बलिया: गड़वार थाना क्षेत्र के फेफना रोड पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. मृतक गाजीपुर के रहने वाले हैं, जो बलिया में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आए थे.
गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर के रहने वाले हरिराम यादव और उनके दोस्त महेश यादव बाइक से बलिया अपने रिश्तेदार के यहां आए थे. रविवार रात को वापस जाते समय इनकी बाइक अनियंत्रित होकर फेफना मार्ग के चांदपुर के पास पेड़ से टकरा गई. बाइक सवारों को सड़क पर गिरा देख स्थानीय लोग घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन घायल युवकों ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया.हादसे की सूचना पर गड़वार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राइवेट हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के पास मिले फोन से उनके परिजनों से संपर्क किया गया और घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.एक बाइक पर 3 लोग आए थे गाजीपुर सेजानकारी के मुताबिक जिस बाइक पर हरेराम और मनोज सवार थे, उस पर तीसरा व्यक्ति भी बैठा था. तीसरा युवक रविकांत फेफना में ही अपनी बहन के घर उतर गया. जिसके बाद हरेराम और मनोज ने रविकांत की बाइक लेकर गड़वार अपने रिश्तेदार के घर गए. रात को लौटते वक्त दोनों हादसे के शिकार हो गए.