उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलियाः मंत्री आनंद स्वरूप ने पुलिस की अवैध उगाही की खोली पोल, दो सिपाही सस्पेंड

यूपी सरकार के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने जनेश्वर मिश्र सेतु पर छापेमारी की. इस दौरान पुल पर पुलिस की दो बाइक और 2 सिपाही 1 होमगार्ड सादी वर्दी में मौजूद मिले. हालांकि पुलिस का कहना है कि इन सिपाहियों की ड्यूटी पुल पर नहीं लगाई गई थी.

etv bharat
अवैध उगाही के आरोप में दो सिपाही सस्पेंड.

By

Published : Dec 13, 2019, 11:02 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलियाः प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने गुरुवार देर रात जनेश्वर मिश्र सेतु पर अवैध उगाही की सूचना पर छापेमारी की. इसकी सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान वहां पुलिस की दो बाइक के साथ 2 सिपाही और एक होमगार्ड भी सादी वर्दी में मिले. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया. साथ ही होमगार्ड के विरुद्ध कमांडेंट को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.

अवैध उगाही के आरोप में दो सिपाही सस्पेंड.

जनेश्वर मिश्र सेतु का है मामला

  • दूभर थाना क्षेत्र में यूपी और बिहार को जोड़ने वाला जनेश्वर मिश्र सेतु का निर्माण किया गया है.
  • इस पुल पर अभी आवागमन आरंभ नहीं हुआ है.
  • बावजूद इसके पुलिस की मिलीभगत से एप्रोच मार्ग के सहारे बड़े गाड़ियों की आवाजाही जारी है.
  • इसकी शिकायत मिलने पर योगी सरकार के ग्रामीण विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप ने छापेमारी की.
  • मंत्री द्वारा छापेमारी की जानकारी पाते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

रात में सूचना प्राप्त हुई कि जनेश्वर मिश्र सेतु पर पुलिस वालों द्वारा कुछ वाहनों को रोका गया है और आसपास के लोगों से अभद्रता की जा रही है. सूचना पर मौके पर जाकर जांच पड़ताल शुरू की गई तो पता चला कि सिपाहियों की ड्यूटी वहां नहीं लगी थी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है और होमगार्ड पर कार्रवाई हेतु होमगार्ड कमांडेंट को पत्र लिखा गया है.
संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details