बलिया: नगरा गड़वार मार्ग के सलेमपुर सिनेमा हॉल के समीप ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर तीन युवक सवार थे. घटना के दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बलिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि 3 दोस्त एक ही बाइक से चोगड़ा चट्टी से नगरा की तरफ जा रहे थे. तभी सलेमपुर बाजार में ईंट से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करने लगे. इसी बीच अचानक सामने से आ रही बोलेरो के चलते बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. स्थानीय लोगों की सहायता से किसी तरह से तीनों बाइक सवारों को ट्रॉली के नीचे से बाहर निकाला गया. इस दौरान घटनास्थल पर ही धर्मेंद्र यादव नामक युवक की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल अर्जुन गुप्ता (23) और आदित्य गिरी (20) को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उपचार के दौरान आदित्य गिरी की मौत हो गई.