बलिया: जिले में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गए. घटना नरही थाना क्षेत्र के सेंदुरिया गांव की है. जहां खेत में काम कर रहे मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिर गयी.
पूर्वांचल सहित पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून काफी सक्रिय है. लगातार बारिश और गरज के साथ बिजली भी कड़क रही है. ऐसे में आय दिन खेतों में काम कर रहे लोगों पर आकाशीय बिजली गिर रही है. गुरुवार को नरही थाना क्षेत्र के सेंदुरिया गांव में खेत पर काम कर रहे 18 वर्षीय निशा और 60 साल के बगेदन राम की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि इस दौरान दो अन्य लोग झुलस गए.
घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि 2 लोगों का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद से मृतक के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बलिया: आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, दो झुलसे - heavy-rain-in-ballia
यूपी के बलिया जिले में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गए. घटना नरही थाना क्षेत्र के सेंदुरिया गांव की है. जहां खेत में काम कर रहे मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिर गयी.
वहीं जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर सुमिर कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में 4 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आए हुए लोग आए थे. जिनमें से 2 लोगों की पहले ही मौत हो गयी थी जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है.
आकाशीय बिजली से 2 दिन में 5 मौत
बलिया में लगातार दो दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग बुरी तरह झुलस गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बुधवार को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के महतापार गांव में 2 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिससे दोनों व्याक्तियों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग झुलस गए थे. वहीं बुधवार को ही भीमपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर मड़ई गांव में भी एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई.