बलिया: जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर पीपर पाती में चुनावी रंजिश में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में एक व्यक्ति राजेश वर्मा घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. दोषी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
चुनावी रंजिश में मारपीट
जिले की बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर पिपरा पाती गांव में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसमें राजेश वर्मा नाम का व्यक्ति घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने नजदीकी थाना बांसडीह रोड पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस 108 की सहायता से राजेश वर्मा को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.