बलिया: जिले में कोरोना के दो नये मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 12 हो गई है. इसके साथ ही जिले में 8 हॉटस्पॉट चिन्हित कर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है. कोरोना के 5 मरीज बैरिया नगर पंचायत के है. जहां के प्रमुख 6 स्थानों पर बैरिकेडिंग कर आवाजाही रोक दिया गया है, प्रतिदिन इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है.
इन क्षेत्रों में मिले कोरोना मरीज
जिले में कोविड-19 के दो नए मामले रेवती थाना के दुर्जनपुर गांव और रसड़ा इलाके के परसिया गांव में मिले हैं. इन दोनों गांवों को हॉटस्पॉट घोषित कर सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है. इसके अलावा जिले के बैरिया नगर पंचायत के बैरिया सुरेमनपुर मार्ग, बैरिया सब्जी मंडी- कुंवर टोला मार्ग, बीवी टोला-मिर्जापुर मार्ग, मिल्की के तिवारी से बीवी टोला मार्ग के साथ ही भागड़नाला पुल को बैरिकेड के माध्यम से बंद किया गया है, साथ ही सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी कराई गई है.