उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में कोविड-19 के दो नये केस, संक्रमितों की संख्या हुई 12 - coronavirus

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रविवार को दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12 हो गई हैं.

ballia news
आइसोलेशन वार्ड के बाहर खड़े डॉक्टर

By

Published : May 17, 2020, 9:36 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले में कोरोना के दो नये मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 12 हो गई है. इसके साथ ही जिले में 8 हॉटस्पॉट चिन्हित कर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है. कोरोना के 5 मरीज बैरिया नगर पंचायत के है. जहां के प्रमुख 6 स्थानों पर बैरिकेडिंग कर आवाजाही रोक दिया गया है, प्रतिदिन इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है.

इन क्षेत्रों में मिले कोरोना मरीज

जिले में कोविड-19 के दो नए मामले रेवती थाना के दुर्जनपुर गांव और रसड़ा इलाके के परसिया गांव में मिले हैं. इन दोनों गांवों को हॉटस्पॉट घोषित कर सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है. इसके अलावा जिले के बैरिया नगर पंचायत के बैरिया सुरेमनपुर मार्ग, बैरिया सब्जी मंडी- कुंवर टोला मार्ग, बीवी टोला-मिर्जापुर मार्ग, मिल्की के तिवारी से बीवी टोला मार्ग के साथ ही भागड़नाला पुल को बैरिकेड के माध्यम से बंद किया गया है, साथ ही सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी कराई गई है.

इन इलाकों को भी किया गया हॉटस्पॉट घोषित

साथ ही बैरिया इलाके में चांदपुर डियर, खवासपुर, जगदेवा और भैंसहा ग्राम पंचायत में कोरोना मरीज मिलने से इन ग्राम पंचायतों को भी हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. इन इलाकों में सिर्फ चिकित्सीय सेवा, आवश्यक वस्तुओं और सैनिटाइजेशन के कार्य करने वालों को ही आने जाने की अनुमति है.


डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि जिले में दो और पॉजिटिव केस मिले हैं. कुल मिलाकर अब जनपद में एक्टिव केस की संख्या 12 हो गई है. जिनमें से एक मरीज को इलाज के लिए आजमगढ़ भेजा गया है. जबकि बाकि 11 मरीजों को एल-1 हॉस्पिटल बसंतपुर सीएससी में शिफ्ट किया गया है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details