बलिया: पुलिस अधीक्षक ने वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले में कई टीमें बनाई हैं. इसी क्रम में स्वाट टीम और नगरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रसड़ा नगरा मार्ग पर शातिर बदमाशों ने बोलेरो गाड़ी की चोरी की है. बेचने के लिए बिहार के सिवान जिले में जाने की तैयारी कर रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर बोलेरो गाड़ी को रोकने का इशारा किया, तो गाड़ी सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया जबकि 2 बदमाश वहां से फरार हो गए.
बलिया: मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, दो फरार - मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
बलिया की नगरा थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. इस दौरान दो बदमाश वहां से भागने में सफल रहे. पुलिस ने इनके पास से चोरी की बोलेरो गाड़ी, दो तमंचे और कई कारतूस बरामद किए हैं.
तमंचे और कई कारतूस किए गए बरामद
पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचे और कई कारतूस बरामद किए हैं, साथ ही बोलेरो गाड़ी को भी बरामद कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में इन दोनों बदमाशों ने अपना नाम अमन यादव और अजय यादव बताया. दोनों ने 22 नवंबर को रसड़ा थाना इलाके से बोलेरो गाड़ी चुराई थी यह भी स्वीकार किया है.
मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से चोरी की बोलेरो गाड़ी भी बरामद हुई है, जिसे यह लोग बेचने के लिए सिवान ले जा रहे थे. इनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-देवेंद्र नाथ, एसपी