बलिया: जिले के सहरतवार थाना क्षेत्र में दो मासूम बच्चों की पोखरे में नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई. रविवार शाम को सहतवार थाना क्षेत्र में बिनहा गांव में दोनों मासूम नहाने गए थे. इसी बीच दोनों पोखरे में डूब गए. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
सहतवार थाना क्षेत्र के बिनहा गांव में 8 वर्ष का अभिषेक अपने मामा के घर आया था. यहां से वह अपने ममेरे भाई प्रिंस के साथ गांव के ही डीह बाबा के मंदिर के पास बने पोखरे में नहाने चला गया. मासूम बच्चों को अकेले ही नहाते देख कुछ ग्रामीणों ने उन्हें वहां से डांटकर भगा दिया इसके बाद दोनों भाई फिर से नहाने के लिए पोखरे में पहुंच गए और नहाने लगे.