उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: पोखरे में नहाने के दौरान डूबने से दो मासूम भाइयों की मौत - बलिया

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दो बच्चों की पोखरे में डूबने से मौत हो गई है. दोनों पोखरे में नहाने गए थे. नहाने के दौरान ही दोनों डूब गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दो बच्चों की मौत
दो बच्चों की मौत

By

Published : May 3, 2020, 10:14 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले के सहरतवार थाना क्षेत्र में दो मासूम बच्चों की पोखरे में नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई. रविवार शाम को सहतवार थाना क्षेत्र में बिनहा गांव में दोनों मासूम नहाने गए थे. इसी बीच दोनों पोखरे में डूब गए. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

सहतवार थाना क्षेत्र के बिनहा गांव में 8 वर्ष का अभिषेक अपने मामा के घर आया था. यहां से वह अपने ममेरे भाई प्रिंस के साथ गांव के ही डीह बाबा के मंदिर के पास बने पोखरे में नहाने चला गया. मासूम बच्चों को अकेले ही नहाते देख कुछ ग्रामीणों ने उन्हें वहां से डांटकर भगा दिया इसके बाद दोनों भाई फिर से नहाने के लिए पोखरे में पहुंच गए और नहाने लगे.

इस दौरान दोनों गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. ग्रामीणों ने दोनों को डूबते देखा तो आनन-फानन में पोखरे में कूदकर दोनों को बाहर निकाला और स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने दोनों की जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी होने पर दोनों के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मासूम बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची सहतवार थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 139 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2626

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details