बलियाःफेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार को गंगा दशहरा पर्व पर स्नान करने गए दो किशोर नदी में डूब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला. वहीं गोताखोरों की मदद से अभी भी तलाश जारी है.
बलियाः गंगा दशहरा स्नान के दौरान दो किशोर नदी में डूबे, तलाश जारी - बलिया में गंगा दशहरा स्नान
यूपी के बलिया जिले में सोमवार को गंगा दशहरा के पर्व पर नहाने गए दो किशोर गंगा में डूब गए. सूचना पाकर मौके पर फेफना थाना पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाश करने में जुट गई है.
सोमवार को गंगा दशहरे के पर्व पर माल्देपुर गंगा घाट पर हजारों लोग गंगा स्नान करने पहुंचे थे. इसी बीच नीधरिया गांव के रहने वाला 14 साल का अंकुश गोंड और 15 साल का गोलू राजभर नहाने पहुंचा था. नहाने के दौरान दोनों गहराई में चले गए और डूब गए. आसपास के लोग जब तक उन दोनों को बचाने का प्रयास करते, दोनों गंगा की गहराई में चले गए.
दो किशोरों के डूबने की खबर पाकर गांव में हड़कंप मच गया. लोगों ने फेफना थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से ढूंढनना शुरू किया, लेकिन काफी छानबीन करने के बावजूद भी दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया. फिलहाल पुलिस दोनों को खोजने में जुटी है.