उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलियाः गंगा दशहरा स्नान के दौरान दो किशोर नदी में डूबे, तलाश जारी - बलिया में गंगा दशहरा स्नान

यूपी के बलिया जिले में सोमवार को गंगा दशहरा के पर्व पर नहाने गए दो किशोर गंगा में डूब गए. सूचना पाकर मौके पर फेफना थाना पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाश करने में जुट गई है.

तलाश जारी
तलाश जारी

By

Published : Jun 2, 2020, 11:56 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलियाःफेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार को गंगा दशहरा पर्व पर स्नान करने गए दो किशोर नदी में डूब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला. वहीं गोताखोरों की मदद से अभी भी तलाश जारी है.

सोमवार को गंगा दशहरे के पर्व पर माल्देपुर गंगा घाट पर हजारों लोग गंगा स्नान करने पहुंचे थे. इसी बीच नीधरिया गांव के रहने वाला 14 साल का अंकुश गोंड और 15 साल का गोलू राजभर नहाने पहुंचा था. नहाने के दौरान दोनों गहराई में चले गए और डूब गए. आसपास के लोग जब तक उन दोनों को बचाने का प्रयास करते, दोनों गंगा की गहराई में चले गए.

दो किशोरों के डूबने की खबर पाकर गांव में हड़कंप मच गया. लोगों ने फेफना थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से ढूंढनना शुरू किया, लेकिन काफी छानबीन करने के बावजूद भी दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया. फिलहाल पुलिस दोनों को खोजने में जुटी है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details