बलिया:जिले के एक गांव में बीते सोमवार को नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र की है.
बलिया में नाबालिग से दुष्कर्म करने के दो आरोपी गिरफ्तार - नाबालिग से दुष्कर्म करने के दो आरोपी गिरफ्तार
बलिया जिले में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता के परिजनों ने बताया कि दो युवकों ने मेरी बेटी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का वीडियो बनाया. उसी वीडियो को दिखाकर फिर से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहे थे. वहीं एडिशनल एसपी संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को थाना कोतवाली बलिया पर यह सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र में जबरन घर में घुसकर एक लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया. आरोपी पर 452,376 और पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.