उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: अवैध असलहे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - Sikanderpur Police Station ballia

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सिकंदरपुर पुलिस ने अवैध असलहों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ballia news
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 14, 2020, 5:05 AM IST

बलिया: जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सिकंदरपुर थाने की पुलिस ने अवैध असलहे के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
  • बलिया में अवैध असलहे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
  • जिले की सिकंदरपुर थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • आरोपियों के पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ ढाई किलो गांजा बरामद

पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि, हरपुर पुलिया के पास कुछ लोग अवैध असलहे के साथ जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से नाकाबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान अपराधियों ने पुलिस को देखते ही भागना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक तमंचा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ ढाई किलोग्राम गांजा बरामद किया है.

सिकंदरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि, दो लोग अवैध असलहे के साथ हरपुर पुलिया की तरफ जा रहे थे. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चारों तरफ से आरोपियों की घेराबंदी कर ली. इस दौरान पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे. जिसके बाद पुलिस टीम ने अपराधियों को दौड़ाकर पकड़ लिया. अपराधियों के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस एवं ढाई किलोग्राम गांजा बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details