उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रंग लगाने के विवाद में हुई थी युवक की हत्या, दो गिरफ्तार

बलिया जिले में मंगलवार को बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के आसचौरा गांव के पास खेत में एक युवक का शव मिला था. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी थी. बुधवार को पुलिस ने मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 31, 2021, 9:31 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 9:39 PM IST

बलिया: मंगलवार को बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के आसचौरा गांव के पास खेत में एक युवक का शव मिला था. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी थी. बुधवार को पुलिस ने मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसपी.

दरअसल, पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बांसडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बांसडीह पुलिस को मंगलवार की सुबह आसचौरा गांव के पास दुर्गेश पासवान नाम के युवक का शव मिला था. हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी थी. बुधवार को पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद से दो अभियुक्त संजीव पासवान पुत्र बाल्मीकि पासवान निवासी ग्राम छोटकी शेरिया थाना बांसडीह रोड व इसी गांव के एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें:-बलिया: खेत में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा यह बताया गया कि अभियुक्त संजीव पासवान की विधवा भाभी को मृतक दुर्गेश पासवान के द्वारा घर में घुसकर रंग लगाया गया था, जिसको लेकर दोनों में विवाद हुआ और अभियुक्तों द्वारा दुर्गेश को फोन कर रात्रि में बुलाया गया. योजना बनाकर दुर्गेश की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से हत्या में उपयोग किए गए चाकू एवं मृतक का मोबाइल भी बरामद किया है.

Last Updated : Mar 31, 2021, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details