उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन और लेनदेन के विवाद में हुआ था ट्रिपल मर्डर, चार हत्यारोपी गिरफ्तार - UP Police News

बलिया हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवाने गांव में बाप और दो बेटे की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या की वजह जमीन और पैसे के लेनदेन का विवाद है.

Etv bharat
पुलिस ने किया खुलासा.

By

Published : Jun 1, 2022, 10:05 PM IST

बलियाः बलिया हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवाने गांव में बाप और दो बेटों की चाकू से गोदकर हत्या की वारदात की घटना सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से धारदार चाकू, दो मोबाइल फोन और हत्या के बाद घर से लिए गए ढाई लाख रुपए पुलिस ने बरामद कर लिए. हत्यारोपियों ने कबूला है कि ये हत्याएं उन्होंने जमीन और लेनदेन के विवाद में की थीं.

मंगलवार को सोनवानी गांव के एक कुएं में शव बरामद हुआ. थोड़ी ही दूर एक और शव मिला था. ये शव आनंद विक्रम सिंह के पिता उमाशंकर सिंह और उनके बेटे के थे. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी संदीप सिंह व प्रवीण सिंह उर्फ भोलू व उसके अन्य दो साथियों के मुताबिक संदीप सिंह की हत्या कर शव को कुएं में छिपा दिया गया था, उसके शव को ले जाते वक्त पिता व भाई ने देख लिया था जिस कारण आरोपियों ने दूसरे भाई और पिता की भी हत्या कर दी थी.

पुलिस ने किया खुलासा.

देर रात बलिया पहुंचे वाराणसी एडीजी राजकुमार तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ अखिलेश कुमार ने बताया कि हत्यारोपियों के पास से चाकू, दो मोबाइल फोन तथा मृतक के घर रखे गए ढाई लाख रुपया बरामद कर लिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details