उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर युवा चेतना के सदस्यों ने किया नमन - लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर युवा चेतना के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके सिद्धांतों को लोगों को बताया.

लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि
लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Dec 31, 2019, 1:02 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया:जिले मेंलोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर युवा चेतना के सदस्यों ने उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके सिद्धांतों को लोगों को बताया. इक दौरान जिले के रैपुरा गांव के युवा चेतना के संयोजक रोहित सिंह और करपात्री जी महाराज के शिष्य अभिषेक ब्रह्मचारी ने लोगों के बीच जाकर समाजवादी चिंतक राजनारायण के सिद्धांतों और आदर्शों को बताया.

लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि.
  • इंदिरा गांधी को रायबरेली में हराने के बाद लोकबंधु राजनारायण ने देश में एक अलग पहचान बना ली थी.
  • उनके तीसरी पुण्यतिथि पर युवा चेतना सामाजिक संस्था ने उनके सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाया.
  • युवा चेतना सामाजिक संस्था के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित किया.
  • भीषण ठंड के कारण परेशान हो रहे निराश्रित लोगों को कंबल भी वितरित किया गया.

युवा चेतना के संयोजक रोहित सिंह ने कहा कि लोकबंधु राजनारायण जी ने इन्दिरा गांधी के तानाशाही के खिलाफ समाजवादी विचारधारा को लेकर संघर्ष किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की हिटलर शाही भी आज पूरे देश में अपने चरम पर है. राजनारायण जी के विचारों को आत्मसात कर युवाओं और नौजवानों से अपील किया गया है कि इस हिटलर शाही और अधोषित आपातकाल के खिलाफ संघर्ष करने के लिए एकजुट हों. इस दौरान 7 गांवों के गरीब लोगों को कम्बल भी वितरित किया गया.

इसे भी पढ़ें:- बलिया: दिल्ली-मुम्बई और दिल्ली-कोलकाता रूट पर रेल में होगी 'नो वेटिंग'

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details