उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोडवेज बस से बलिया पहुंचे परिवहन मंत्री, नजदीक से देखी सुविधाएं - ballia latest news updates

बलिया के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह शनिवार की सुबह रोडवेज बस से बलिया पहुंचे. उन्होंने रोडवेज की व्यवस्था व बसों में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का नजदीक से निरीक्षण किया. साथ ही यात्रियों को रोडवेज बस से यात्रा के दौरान कोई दिक्कत न हो इसकी कर्मचारियों को सख्त हिदायत भी दी.

etv bharat
रोडवेज बस से बलिया पहुंचे परिवहन मंत्री

By

Published : Jun 4, 2022, 3:25 PM IST

बलिया: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह शनिवार की सुबह रोडवेज बस से बलिया पहुंचे. उन्होंने लखनऊ से बलिया आने के लिए अवध डिपो से अचानक वॉल्वो बस पकड़ ली. परिवहन मंत्री के बस में बैठते ही बस स्टेशन पर तैनात रोडवेज कर्मी हरकत में आ गए. रात की लंबी यात्रा के दौरान उन्होंने रोडवेज की व्यवस्था व बसों में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को नजदीक से देखा. यात्रियों को रोडवेज बस से यात्रा के दौरान कोई दिक्कत न हो. इसकी कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी.

दरअसल, परिवहन मंत्री दयाशंकर को एक आवश्यक बैठक में भाग लेने के लिए लखनऊ से बलिया आना था. वह बलिया के लिए निकले ही थे कि अचानक उन्होंने अपनी गाड़ियां छोड़ सरकारी बस से जाने का निर्णय लिया और अवध डिपो पहुंच गए.

इसे भी पढ़े-परिवहन राज्यमंत्री की ने दी अधिकारियों को चेतावनी, कहा- कर लें अपने में सुधार नहीं तो हम करेंगे कार्रवाई

मंत्री दयाशंकर वॉल्वो बस में सवार हो गए. इससे बस के कर्मियों व रोडवेज़ के कर्मी भी हरकत में आ गए. सुबह करीब 6 बजे वह बलिया पहुंचे. मंत्री ने रोडवेज पर सुबह की सफाई की स्थिति का भी निरिक्षण किया. उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बस स्टेशन व बसों में सफाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए. यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details