बलिया :जिले में पिछले कई दिनों से मौत के आंकड़ों में इजाफा हो गया है. इसे लेकर पूरे जिले के लोग फिक्रमंद नजर आ रहे हैं. रविवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया था. शासन स्तर से गठित टीम को जांच के लिए जिले में भेजा गया है. अभी तक की जांच में इन मौतों का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पाया है. इस बीच बलिया सदर विधानसभा के विधायक व परिवहन मंत्री का एक बयान सामने आ गया. उनके बयान का लोग विरोध कर रहे हैं.
बता दें कि पिछले दिनों बलिया के सीएमएस रहे दिवाकर सिंह ने मीडिया को बताया था कि 20 से 25 लोगों की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई है. बिना किसी जांच और ठोस आधार के उनके द्वारा दिया गया यह बयान सुर्खियों में आ गया था. जबकि रिकॉर्ड रूम के आंकड़ों के अनुसार उस समय तक 33 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ शासन के भी कान खड़े हो गए. जिले में लगातार मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. मौजूदा समय की बात करें तो पिछले 72 घंटे में अब तक लगभग 100 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं रविवार की रात भी 14 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है.