परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बलिया में मीडिया से बात करत हुए. बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में बुधवार को गन व्यापारी नन्दलाल गुप्ता ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को व्यापारी का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया. इस दौरान परिवार की कुशल क्षेम लेने के लिए यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी पहुंचे. लेकिन, परिवार वालों का दर्द देख खुद भी रो पड़े.
मीडिया से बातचीत में परिवहन मंत्री ने स्वीकार किया कि बलिया में सूदखोरों का आतंक है. बलिया में ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी सूदखोरों की वजह से घटनाएं हो चुकी हैं. परिवहन मंत्री ने कहा कि बलिया में सूदखोरों पर सख्ती बरती जाएगी. व्यापारी नन्दलाल गुप्ता के परिवार को न्याय दिलाया जाएगा. परिवहन मंत्री ने कहा कि सूदखोरों को लेकर कानून को सख्त किया जाएगा ताकि आगे इस प्रकार की घटनाएं न हो सकें.
गौरतलब है कि बलिया सदर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी नंदलाल गुप्ता ने बुधवार की शाम सूदखोरों से तंग आकर फेसबुक लाइव करते हुए आत्महत्या कर ली थी. व्यापारी नन्दलाल गुप्ता के छोटे भाई शैलेश गुप्ता ने घटना को हत्या करार देते हुए कहा है कि सूदखोरों का मूलधन से अधिक पैसा वापस कर चुके थे. तब भी उन्हें हर 5 मिनट पर फोन करके धमकी दी जाती थी.
नंदलाल को सूदखोरों ने मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रखा था. शैलेश ने सरकार से और जिला प्रशासन से न्याय व सूदखोरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं व्यापारी नन्दलाल गुप्ता की पत्नी ने रोते हुए आरोप लगाया है कि सूदखोरों ने उनके पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है. उनकी जमीन (घर) लिखवा लिया, पैसा भी नहीं दिया. उन्होंने सरकार व शासन से न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ेंः Bageshwar Dham के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने लगाया जयकारा- हिंदू राष्ट्र बने हमारा