बलिया: जिले का तूर्तिपार पुल टूटने से कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा. उसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने लोहे का 4 इंच का चादर रखकर वेल्डिंग दरार को बंद किया. वहीं प्रशासन की ओर से भारी वाहनों का परिवेश निषेध कर दिया गया. इस वजह से आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बलिया जनपद के तूर्तिपार के सामने पुल टूट जाने के कारण आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक की भारी वाहनों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है. इस वजह से मालवाहक गाड़ियों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. प्रशासन ने दोनों तरफ से रोड की बैरिकेडिंग कर भारी वाहनों को आने-जाने में रोक लगा दी है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो.