उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: तूर्तिपार पुल टूटने से आवागमन बाधित, आमजन परेशान - तूर्तिपार पुल टूटने से लोग परेशान

यूपी के बलिया जिले में तूर्तिपार पुल टूटने से आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने दोनों तरफ से रोड की बैरिकेडिंग कर भारी वाहनों को आने-जाने में रोक लगा दी है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो.

breaking of turtipar bridge in balia
देवरिया-बलिया मार्ग पर आवागमन बाधित

By

Published : Jul 26, 2020, 10:08 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले का तूर्तिपार पुल टूटने से कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा. उसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने लोहे का 4 इंच का चादर रखकर वेल्डिंग दरार को बंद किया. वहीं प्रशासन की ओर से भारी वाहनों का परिवेश निषेध कर दिया गया. इस वजह से आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


बलिया जनपद के तूर्तिपार के सामने पुल टूट जाने के कारण आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक की भारी वाहनों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है. इस वजह से मालवाहक गाड़ियों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. प्रशासन ने दोनों तरफ से रोड की बैरिकेडिंग कर भारी वाहनों को आने-जाने में रोक लगा दी है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो.

लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय अधिकारी ने बताया कि यह हिस्सा हमारे रेंज में नहीं है, बल्कि देवरिया जनपद के अंतर्गत आता है. इसीलिए देवरिया लोक निर्माण विभाग ही इसका मरम्मत करा सकता है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग आमजन के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है. कुछ लोगों ने बताया कि अगर इसे ठीक नहीं किया गया तो कहीं बनारस जैसी स्थिति न हो जाए.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details