उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: 44 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, आंकड़ा पहुंचा 418 - ballia today news

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 44 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 418 पहुंच गया है. जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 207 हो गई है.

etv news
बलिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 418.

By

Published : Jul 13, 2020, 9:39 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 44 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है. वहीं 40 ऐसे मरीज हैं, जिनकी जांच निजी लैब में हुई है और वह मौजूदा समय में जिले से बाहर हैं.

जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 418 पहुंच गई है. वहीं 207 एक्टिव केस हैं और अब तक 209 कोरोना संक्रमितों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है. डीएम ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 44 कोरोना संक्रमितों में 22 मामले शहरी और 22 ग्रामीण क्षेत्र के हैं. शहर के अधिवक्ता नगर में सर्वाधिक 5, कृष्णानगर में 4, डीएम कार्यालय में 3, बैरिया नगर पंचायत में 7 और फेफना थाना क्षेत्र में 4 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है.


वहीं डीएम ने लोगों से 21 जुलाई तक लगे लाॅकडाउन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस दौरान अति आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकले. वहीं डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि बिना मास्क के घर से बाहर निकले पर पकड़े जाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details