उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: कोरोना के तीन संदिग्ध आइसोलेशन वार्ड में भर्ती, एक मरकज से लौटा था - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी के बलिया में तीन कोरोना के संदिग्ध मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. उनके सैंपल वाराणसी जांच को भेजे गए हैं. इनमें से एक व्यक्ति दिल्ली के मरकज जमात से होकर लौटा है.

कोरोना के तीन संदिग्ध आइसोलेशन वार्ड में भर्ती.
कोरोना के तीन संदिग्ध आइसोलेशन वार्ड में भर्ती.

By

Published : Apr 4, 2020, 2:12 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:जिले में तीन कोरोना के संदिग्ध मरीज और मिलने से हड़कंप मच गया. तीनों को बलिया जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है और उनके सैंपल वाराणसी जांच को भेजे गए हैं. इनमें से एक व्यक्ति दिल्ली के मरकज जमात से होकर लौटा है, जिसके बाद संदेह के आधार पर उसे यहां पर भर्ती किया गया है.

देश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. यूपी में भी कोविड-19 के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिले में भी तीन कोरोना के संदिग्ध मरीज जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हुए हैं. तीनों के सैंपल वाराणसी जांच के लिए भेज दिया गया है. 24 घंटे बाद रिपोर्ट आने पर ही इनकी स्थिति साफ हो पाएगी.

इसे भी पढ़ें-बलिया: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते व्यापारियों ने की लॉकडाउन की मांग

दो अन्य मरीज जो सुखपुरा थाना क्षेत्र और पकड़ी थाना इलाके के रहने वाले हैं, इनको भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. सीएमएस के अनुसार इनमें सांस लेने में तकलीफ, खांसी की शिकायत पाई गई है. जो संदिग्ध मानी जा रही है. कोरोना के लक्षणों में यह शामिल है.

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बीपी सिंह ने बताया कि आज 3 मरीजों को यहां पर संदेह आधार पर भर्ती किया गया है. तीनों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

रिपोर्ट आने के बाद ही इनकी स्थिति साफ हो पाएगी. भर्ती हुए मरीजों में एक व्यक्ति दिल्ली से लौटा है, जबकि दो बलिया जिले के ही अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details