बलिया: बैरिया थाना क्षेत्र के बकुलहा रेलवे स्टेशन के पास सियालदह एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. वहीं सुबह शौच के लिए सभी लोग गए हुए थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बलिया: शादी समारोह में शामिल होने आए तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत - up news
जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में यादवनगर गांव के पास सियालदह एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन की मौत हो गई. सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. सुबह शौच के लिए निकले सभी लोग ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई.
क्या है मामला
⦁ बैरिया थाना क्षेत्र के यादवनगर गांव में हरेंद्र बिंद के बेटी की शादी थी.
⦁ अगले दिन विदाई से पहले तीन लोग शौच करने के लिए बकुला रेलवे स्टेशन के पास गए थे.
⦁ इसी दौरान बलिया से सियालदह जाने वाली बलिया-सियालदह एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
⦁ घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
यादवनगर में एक शादी थी, जहां उसके रिश्तेदार आए थे. सुबह के समय तीन लोग शौच करने के लिए गए थे, जहां ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. सभी के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
-उमेश सिंह, सीओ, बैरिया