बलिया: जनपद के नरही थाना क्षेत्र के सोहांव गांव में शनिवार को सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं, डेढ़ वर्षीय बालक भी घायल हुआ है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित बच्ची की मौत, बालक घायल - narhi police station
बलिया जिले में सड़क हादसे में पति, पत्नी और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, लड़का घायल हो गया. लड़के का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है.
गुलाब राजभर (27) पुत्र शिवशंकर राजभर निवासी ग्राम नरही थाना नरही पत्नी सीमा देवी (22), पुत्र अंश (डेढ़ वर्ष) और पुत्री (एक माह) को बाइक पर बैठाकर भरौली से नरही आ रहे थे. अभी ये लोग सोहांव ब्लॉक के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से ये लोग गिर गए. इस दौरान गुलाब, सीमा और बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अंश को नरही सीएचसी से बलिया के लिए रेफर कर दिया गया. अंश का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना केवल कार से ही हुई है या दूसरी भी गाड़ी शामिल है, इसका पुलिस पता लगा रही है.
नरही प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गुलाब राजभर बाइक से अपनी बच्ची, लड़के अंश और पत्नी सीमा के साथ भरौली से घर की तरफ आ रहे थे. अभी यह सोहाव विकासखंड के पास ही पहुंचे थे कि उधर से आ रही कार की चपेट में आ गए. इससे घटनास्थल पर ही पति, पत्नी सहित बच्ची की मौत हो गई. वहीं अंश का इलाज जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है.